![]() |
Elephant MURGESH |
मैं हूं बेतला पार्क
आत्मकथा भाग- 10
हथिनी अनारकली और जूही की कई रोचक यादें मेरे साथजुड़ी हुई है।अलग-अलग सैलानी और अलग अलग यादें।जाड़े के समय मेरे आंगन में काफी भीड़भाड़ रहती थी ,तो कई सैलानी हाथी की सवारी करने के लिए कई दिनों तक विश्रामागार में रुक जाते थे।हाथी की सवारी करने का अवसर मिलने पर भरपूर एंजॉय करते थे।फोटोग्राफी करने वाले लोग तो हाथी की सवारी को सबसे पहली पसंद मानते थे।क्योंकि आसानी से जंगली जानवर को करीब से फोटो लिया जा सकता था।आप सोच रहे होंगे कि जब जंगल में हाथी की सवारी के द्वारा सैलानी जाते थे तो बाघ ,हाथी या कोई अन्य हिंसक जानवर उन पर हमला नहीं करते थे? आपका प्रश्न बिल्कुल सही है?लेकिन आपको मैं आश्वस्त कर दूं कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सैलानी बेतला पार्क का भ्रमण कर रहा हो और उस पर जंगली जानवर हमला कर दिया हो।हां यह बात अलग है कि कुछ डरपोक टाइप के पर्यटक की पैंट गीली हो जाती थी।और जो सैलानी साहसी होते थे वे आराम से देखते और फोटो खींचते थे।हाथी की सवारी कर रहे सैलानियों के ऊपर जंगली जानवरों के हमला नहीं करने का कारण यह था कि जंगली जानवर भी हाथी के पीठ पर इंसान को सवार होता देख डर जाते थे ।जैसे ही उनकी नजर सैलानियों से मिलती थी वह झाड़ियों में जाकर छुप जाते थे।बड़ा ही रोमांचकारी होता था जंगल की यात्रा।एकदम हॉरर फिल्मों की तरह।चारों तरफ लंगूर की हूप -हूप के अलावा अन्य जंगली जानवरों की आवाजो व घने जंगलों के बीच अपने परिजनों के साथ हाथी की सवारी रोंगटे खड़े कर देने वाले पल होते थे।आज का रॉबिनहुड सहित कई फिल्मों में शूटिंग में अनारकली की मदद ली गई।लेकिन मुझे काफी दुख भी होता था इनकी दशा को देखकर।क्योंकि इनके रखरखाव पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता था। जो भी सैलानी हाथी की सवारी करते थे,वह कुछ पैसे विभाग को दिया करते थे।यानी हाथी कमाई भी करते थे।लेकिन बदले में हाथी को खाने के लिए थोड़ी सी खिचड़ी वगैरह दिया जाता था।अपने बड़े पेट को भरने के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ती थी।हाथी की सवारी करने से जब फुर्सत मिल जाती थी तब अनारकली व जूही को छह से 10 किलोमीटर दूर तक ले जाया जाता था।वहां बरगद के टहनी वगैरह खा कर उन दोनों को अपना पेट भरना होता था बाद में दूसरे दिन के लिए भोजन पीठ पर लाद कर रास्ते में पानी पीते हुए वापस लौटना पड़ता था..
-------------————————————-----------------
English Translation :-
Main hoon betla park
Autobiography - Part 10
No comments:
Post a Comment
कृप्या अपना महत्त्वपूर्ण सलाह कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
Thanks For Reading . . .
Please visit again.. ..